हरदोई। किसान यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन जारी है ।प्रदर्शन के बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी लगातार हो रही है।
हरदोई में सपा जिलाध्यक्ष प्रदर्शन के दौरान घायल हो गये ।पुलिस की झड़प में सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू हुए घायल हाथ में चोट आई है।
किसान यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को नजरबंद भी किया गया था । सपा जिलाध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के ईशारे पर प्रदर्शन को रोक रही है । लेकिन सपाइयों ने किसानों के समर्थन में करने का हुंकार भरा है ।हम प्रदर्शन कर रहे है और करते रहेगें। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ कर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया, किसानों के समर्थन में सपा पूरे प्रदेश में कर रही प्रदर्शन, सपा के प्रदर्शन से पुलिस -प्रशासन के हाथ -पैर फूले रहे है।