लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ।जिसमें 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। मामला थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र का है। जहां गुरुवार सुबह चार बजे 30 सवारियां लेकर हरियाणा से लखनऊ जा रही मिनी बस ग्राम गौरिया कला के निकट खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी । इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही एक कार भी मिनी बस में पीछे से टकरा गई ।
हादसे में 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हरियाणा से एक मिनी बस लगभग 30 सवारियां लेकर लखनऊ के लिए निकली थी। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेहतामुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिया कला के निकट सुबह 4 बजे बस एक्सप्रेस वे पर खराब खड़े कंटेनर में जा घुसी। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार भी मिनी बस में टकरा गई। कार सवार बाल-बाल बच गए। बस सवार घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से 12 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ेंं