लखनऊ: प्रदेश में पहाड़ो पर बर्फ़बारी से यूपी में ठण्ड के तेवार दिखाई दे रहे है. मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी के 9 जिलों में शीतलहरी को लेकर अलर्ट किया है. उनका कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
इन जिलों को किया गया अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में शीतलहरी को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. यहां ठंडी हवाओं का प्रकोप ज्यादा रहेगा. इसके अलावा हरदोई‚ गोरखपुर‚ बलिया‚ बरेली‚ शाहजहांपुर में अधिकतम पारा 14 डिग्री तक गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री तक कम था.
राजधानी में दोपहर में धूप निकलने की संभावना
राजधानी लखनऊ में सुबह घना कोहरा छाया रहा. बर्फीली हवाएं भी चली. आंचलिक मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और चटख धूप निकलेगी. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.