Friday , March 24 2023

आज़मगढ़ में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर,खेत में मिला पायलट का शव

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुशवापुरवा गांव के समीप फरीदउद्दीनपुर एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। सोमवार सुबह 11 बजे एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया। इसमें दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पैराशूट से कूद गए थे। लेकिन, एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है।

खेत में मृत मिला पायलट का शरीर

 

यह हादसा आज़मगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के समीप कुशवापुरवा गांव में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट आसमान से लड़खड़ाते हुए खेत में गिरा। हादसे के बाद दो लोग पैराशूट से कूद थे। इसमें पायलट का शव मलबे में तब्दील हो चुके एयरक्राफ्ट से 400 मीटर की दूरी पर खेत में मिला है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Leave a Reply