आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुशवापुरवा गांव के समीप फरीदउद्दीनपुर एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। सोमवार सुबह 11 बजे एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया। इसमें दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पैराशूट से कूद गए थे। लेकिन, एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है।
#UP के #आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश। हेलीकॉप्टर में दो व्यक्ति सवार थे। एक की हुई मौत
सरायमीर थाना क्षेत्र के कुशवापुरवा गांव के समीप फरीदउद्दीनपुर का मामला।#HELICOPTER #crash #HELICOPTERcrash pic.twitter.com/G9zy1EU8yN— Vidrohi ANAND (@VidrohiANAND) September 21, 2020
खेत में मृत मिला पायलट का शरीर
यह हादसा आज़मगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के समीप कुशवापुरवा गांव में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट आसमान से लड़खड़ाते हुए खेत में गिरा। हादसे के बाद दो लोग पैराशूट से कूद थे। इसमें पायलट का शव मलबे में तब्दील हो चुके एयरक्राफ्ट से 400 मीटर की दूरी पर खेत में मिला है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।