Thursday , March 23 2023

 Kanpur: हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा, महिला आत्मनिर्भरता, को लेकर तमाम तरफ के अभियान चला रही है लेकिन फिर भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी ही देखने को मिली है। ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र मकरंद निवादा गांव का है जहां बीती रात हाईस्कूल की छात्रा ने कमरा बंद कर पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब कमरे के बाहर पिता ने बेटी के शव को पंखे के सहारे लटकता हुआ देखा तो वह सन रह गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की वहीं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।

आधी रात में आया था पड़ोसी का लड़का

कानपुर के मकरंद नवादा गांव निवासी रामकुमार वर्मा खेतीबाड़ी करते हैं उनकी 17 वर्षीय पुत्री हाई स्कूल की छात्रा थी और एक छोटा पुत्र अंशु व रिया है। पीड़ित पिता रामकुमार का कहना है कि पत्नी सुनीता 2 दिन पूर्व भतीजे के मुंडन संस्कार के चलते मायके गई है। बुधवार रात वह खाना खाकर पशुओं की रखवाली के लिए घर के बाहर सो रहे थे। जबकि अंदर उनकी बेटी श्रद्धा व दोनों बच्चे सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे वह अंदर गए तो पड़ोसी ओमप्रकाश का लड़का अखिलेश बेटी से बातचीत कर रहा था। उनके पहुंचने पर अखिलेश उन्हें धक्का मार कर भाग गया वह पीछे दौड़े लेकिन तब तक अखिलेश घर में घुस गया। इसके बाद वह बाहर लेट गए सुबह जब वह घर के अंदर गए तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था खिड़की से झांककर देखा तो श्रद्धा दुपट्टे के सहारे फांसी से लटक रही थी।

पुलिस ने खिड़की तोड़कर खोला दरवाजा

पुलिस ने खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला एवं जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया की किशोरी के पिता ने पड़ोसी के पुत्र पर आरोप लगाया है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply