बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में छह हज यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी है. हज यात्री अंबेडकरनगर जिले में स्थित किछौछा दरगाह शरीफ में जियारत कर लौट रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अफसरों को घायलों के समुचित इंतजाम का निर्देश दिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास सोमवार की सुबह हज यात्रियों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. वैन में सवार छह यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे. वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे. शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया गया है.
पांच मृतकों की हुई शिनाख्त
मृतकों की पहचान लखीमपुर जिले के सिंगाही कला के पश्चिम चमरौधा वार्ड नंबर दो निवासी चांद खान (51 साल), नयापुरवा उमरा गांव निवासी शकील (08 साल), तिकोनिया थाना क्षेत्र के बेलराया गांव निवासी अज्ञात (50 साल), बेलराया गांव निवासी सोहन (50 साल), रिंगारीपुरवा निवासी सलीम (60 साल) के रुप में हुई है. ड्राइवर की भी इस हादसे में मौत हुई है. लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है. जबकि तरन्नुम, नौसीन, गुलनाज, सोहन, नूरजहां, सुफिया, साइना, शरीफ परवाज समेत 10 लोग घायल हुए हैं.