किसानो के समर्थन में आने पर जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यंमत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को नजरबंद किया गया था वही अब इस कड़ी में अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी नजरबंद कर दिया गया ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की पूलिस पर आरोप लगाया है कि सिंघु बार्डर से आने के बाद उनको नजरबंद किया गया है। जिसपर पूलिस ने उनके बयान को गलत करार दिया है
दरअसल अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को सिंधु बॉर्डर से आने बाद से ही घर में नजरबंद कर दिया है।’ पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जब से केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से किसानों से मिलकर लौटे हैं तब से उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर के चारों तरफ बैरीकेड लगा दिया है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको नजरबंद किया गया है।’
इस पर दिल्ली पूलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी आंटो अल्फोंस ने कहा, ‘यह बयान बिल्कुल गलत है। बतौर दिल्ली के सीएम वह कहीं भी जाने को स्वतंत्र हैं।’
आप को बता दें कि दिल्ली में किसानो के विरोध प्रदर्शन और भारत बंद का समर्थन करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ किसानों से मिलने पहुंचे थे। केजरीवाल के साथ डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी किसानों को आश्वासन दे रहे थे। केजरीवाल ने किसानों से मुलाकात कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया और किसानों से कहा कि उनकी सरकार किसानों की सेवादार है।
Important :
BJP's Delhi Police has put Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal under house arrest ever since he visited farmers at Singhu Border yesterday
No one has been permitted to leave or enter his residence#आज_भारत_बंद_है#BJPHouseArrestsKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020