Monday , June 5 2023

Huami अगले हफ्ते लॉन्च करेगा अपना ये शानदार स्मार्टवॉच, ये होगी कीमत

टेकडेस्क : अमेरिका की बहुचर्चित टेक कंपनी Huami ने लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकार अपने नए Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच को एक दिसंबर के दिन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने टीजर जारी कर इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी साझा की है।

ये होगा संभावित स्पेसिफिकेशन

कंपनी की ओर से साझा किए गए टीजर केअनुसार, Amazfit Pop Pro में चौकोर डायल दिया जाएगा। साथ ही इस वॉच में कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट के लिए NFC और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ समेत इन-बिल्ट जीपीएस मिलेगा। इसके अलावा इस वॉच में 1.43 इंच की OLED स्क्रीन दी जाएगी।

Huami अगले हफ्ते लॉन्च करेगा अपना ये शानदार स्मार्टवॉच, ये होगी कीमत
 

वहीं, Amazfit Pop Pro के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपने नए स्मार्टवॉच में पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस सेंसर के साथ 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड देगी, जिनमें रनिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर माइक्रोफोन तक मिलेगा।

इस कीमत के साथ मिल सकती है Amazfit Pop Pro

Huami अगले हफ्ते लॉन्च करेगा अपना ये शानदार स्मार्टवॉच, ये होगी कीमत
 

अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Amazfit Pop Pro स्मार्टवॉच की कीमत 349 चीनी युआन (करीब 3,900 रुपये) रख सकती है। साथ ही इस वॉच को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Leave a Reply