गुजरात : गुजरात के वलसाड ज़िले में रविवार सुबह भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. दरअसल, जिले की वापी तहसील में एक कबाड़ के करीब 10 गोदामों में आग लग गई. आग का गुबार तस्वीरों में आसमान छूता दिखाई दे रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी जिसने मौके पर पहुंचकर आगा पर काबू पाया. अधिकारी ने बताया कि, “करीब 10 गोदामों में आग लगी है. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया, जिसके बाद अभी आग काबू में है. वाही अभी तक आग लगने का कारण अब तक पता नहीं है.”
दरअसल, वापी के बल्लिता इलाके में रविवार की सुबह एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई. धीरे-धीरे यह आग आसपास के कई और स्क्रैप गोदामों लग गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान माल का नुक्सान नहीं हुआ. लेकिन स्क्रैप गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक व रासायनिक मलबे का संग्रहीत किया गया था. जिसके कारण आकाश में धुएं का साम्राज्य स्थापित हो गया.