नई दिल्ली : दिल्ली में 26 जनवरी yयानि आज हो रहे ट्रैक्टर परेड में हरियाणा और पंजाब के दूर दराज के गांवो से भी लोग दिल्ली के सीमाओं पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ और दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 पर 16 किलोमीटर लंबे जाम की स्थिति बन गई है. इस दौरान हरियाणा प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अगले दो से तीन दिनों तक यात्रा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग न करने की हिदायत दी है.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के लिए नेशनल हाईवे-44 पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हाईवे करीब 60 हजार ट्रैक्टरों के साथ एक लाख से ज्यादा किसानों ने 20 किमी तक पड़ाव डाल दिया है। जिससे दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से लेकर बहालगढ़ से आगे तक ट्रैक्टरों के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है। साथ ही सर्विस रोड भी जाम हो गया है। इनके अलावा किसानों ने केएमपी-केजीपी के गोल चक्कर, सड़क किनारे सभी मॉल, पेट्रोल पंप, ढाबों पर भी ट्रैक्टर समेत डेरा डाला हुआ है। वहीं किसानों के आने का सिलसिला अभी जारी है, जिससे परेड से पहले तक हजारों ट्रैक्टर बढ़ जाएंगे।