हरदोई। उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रट सभागार में बैठक आयोजित की । जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतों को मान्यता देते हुए तत्काल निस्तारित किया जाये। और सण्डीला में सड़क,पानी निकासी के लिए नाला, स्टीट लाइट को सही किया जाये।
संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य प्राथमिकता पर करायें। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र नघेटा में होने वाले सड़क निर्माण, अलग फिडर लगाने आदि नहीं होने की शिकायत पर भी जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले सभी कार्यो को प्राथमिकता दे और मानक एवं गुणवत्ता अनुसार समय पर कार्य पूर्ण करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग एवं व्यापार से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की शिकायतों को मान्यता देते हुए तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराना सुनिश्चित कराये और उद्योग एवं व्यापार में सभी प्रकार के पंजीकरण ऑनलाइन अनिवार्य रूप से करायें आफ लाइन पंजीकरण मान्य नहीं होगें।बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, वाणिज्य कर कमिश्नर, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, एलडीएम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सण्डीला एवं नगर के उद्योग व व्यापार संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।