Thursday , March 23 2023

हादसे में दुल्हन के टूट गए पैर तो स्ट्रेचर पर लिए सात फेरे

प्रयागराज: एक विवाह ऐसा भी. कहते हैं कि जोड़ियां इंसान नहीं ऊपर वाला बनाकर भेजता है. यही बात साबित हुई है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में मुजहेडी गांव में यहा आरती और अवधेश के वैवाहिक बंधन में. सात फेरों से चंद घंटे पहले आरती छत से गिर गई. रीढ़ में चोट आने के साथ ही दोनों पैर टूट गए. वधू पक्ष ने छोटी बहन से विवाह का विकल्प दिया, लेकिन वर ने दो टूक कहा-पैर तो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा, वह उससे ही ब्याह रचाएगा, जिससे रिश्ता तय हुआ है. फिर क्या डॉक्टरों की सहमति से स्ट्रेचर पर ही फेरे लगे और सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई.

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अवधेश नोएडा की कंपनी में काम करता है

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में मुजहेडी गांव निवासी दुखीराम मौर्या की बड़ी बेटी आरती की शादी आठ दिसंबर को खलेसरगंज बाजार कुंडा से लगे श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य से तय थी. इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अवधेश नोएडा की कंपनी में काम करता है. घर में शादी की गहमागहमी चल ही रही थी कि दोपहर 12 बजे आरती घर में एक बच्चे को बचाने में छत से गिर गई.

आरती को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. एक्सरे में दोनों पैर में फ्रैक्चर और स्पाइन में चोट की बात सामने आई. वर पक्ष को यह वाकया पता चला तो अवधेश समेत कई बराती आरती के घर पहुंच गए. आरती की बहन से शादी का विकल्प दिए जाने पर अवधेश ने इनकार करते हुए आरती संग फेरों की बात कही.

फिलहाल आरती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

आरती का इलाज कर रहे डॉक्टरों को सारी स्थिति बताई गई तो डॉक्टरों ने अनुमति दे दी तो करीब सात बजे आरती को एंबुलेंस से घर ले जाया गया. स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े आरती ने अवधेश संग सात फेरे लिए. फिलहाल आरती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है घरवालों का कहना है कि ठीक होने के बाद धूमधाम से विदाई की जाएगी.

Leave a Reply