लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा रेशम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्ग दर्शन में रेशम सेक्टर को दिए गए विशेष प्रोत्साहन के फलस्वरूप रेशम उत्पाद आम आदमी की पहुंच में आ सका है और यह आमजन का वस्त्र भी बन गया है। वर्ष 2017 से अब तक चार वर्षों से रेशम विभाग उन्नति के शिखर को छू रहा है। उन्होंने कहा है कि पारंपरिक खेती-किसानी के साथ रेशम व्यवसाय से जुड़ने से किसानों की आमदमी में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं इस उद्योग को गति भी मिलेगी।
उदयभान सिंह ने यह विचार गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो-2021 का शुभारंभ करने के पश्चात व्यक्त किए। इस अवसर पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम पुरस्कार वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 300 मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन होता है। पूरे देश में प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन होता है। रेशम उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी मात्र एक फीसदी है। इसको 30 फीसदी तक बढ़ाया जायेगा। अगले तीन वर्षों में तीस गुना लगभग 900 मीट्रिक टन रेशम के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यह तभी सम्भव होगा, जब किसान सरकार की नीतियों को समझेंगे और रेशम को व्यवसाय के रूप में अपनायेगें।
उत्तर प्रदेश में 308 मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन हुआ है
निदेशक रेशम नरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में 308 मीट्रिक टन रेशम का उत्पादन हुआ है, जबकि खपत 3000 मीट्रिक टन की है। खपत के हिसाब से प्रदेश में मात्र 10 प्रतिशत ही रेशम उत्पादन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के रेशम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देश पर रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक स्टेट सेरीकल्चर रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट इन्स्टीट्यूट, बंगलुरू के साथ समझौता किया गया है। वहां के वैज्ञानिकों से यहां अध्ययन कराया गया। जिसमें तराई एवं मैदानी क्षेत्र के 15 जनपदों को चिन्हित करते हुए रेशम उत्पादन पर फोकस किये जाने का सुझाव दिया गया है। इसकी कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है।
इस अवसर पर पं. दीन दयाल रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण भी किया गया। इसके तहत रेशम कीटपालकों के मध्य प्रतिस्पर्धा जागृत किये जाने के उद्देश्य से शहतूती, टसर एवं अरण्डी क्षेत्र के 47 चयनित सर्वश्रेष्ठ रेशम कोया उत्पादकों तथा धागाकरण क्षेत्र से दो एवं बुनाई क्षेत्र से एक उद्यमी को 11 हजार रुपये की राशि, अंगवस्त्र तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादकों में शहतूती सेक्टर में वाराणसी की राबिया, टसर सेक्टर से सोनभद्र की मनीषा देवी एवं एरी क्षेत्र से चित्रकूट के रिंकू अव्वल रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों सहित विभागीय कार्मिकों, कोया उत्पादकों, धागाकरण उद्यमी एवं बुनकर आदि समारोह में उपस्थित रहें।