चंदौली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चंदौली जिले में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आयरन फैक्ट्री में छापेमारी की. दोपहर में पांच गाड़ियों से पहुंची टीम ने अंदर से फैक्ट्री का गेट बंद कराकर जांच-पड़ताल कर रही है. मीडिया के अनुसार फैक्ट्री मालिक के कोलकाता समेत देश के पांच कारखानों में टीम ने एक साथ छापेमारी की है. इससे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों में खलबली मची है. इस केस में टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है.
आयकर विभाग की टीम ने सीमेंट कारोबारी के यहाँ की छापेमारी
दिसंबर माह के शुरू में उद्यमियों के यहां यह तीसरी बार छापेमारी की गई है. सीमेंट कारोबारी के घर पर ईडी व आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. वहीं पड़ाव पर मसाला फैक्ट्री में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी कर टैक्स चोरी पकड़ी थी. मंगलवार को आयरन फैक्ट्री में छापेमारी से उद्यमी सहमे हुए हैं. दोपहर करीब एक बजे पांच गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम आयरन फैक्ट्री पहुंची. अंदर से गेट बंद करा दिया. करीब तीन घंटे से अधिक समय से अंदर जांच-पड़ताल चल रही है. किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.