नई दिल्ली : चीन के साथ संबंध को लेकर पड़ोसी देश नेपाल को भारत ने आगाह करते हुए नसीहत दी. चीफ ऑफ़ डिफेन्स (CDS) बिपिन रावत ने कहा है कि नेपाल को चीन से संबंधित मसलों में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसे वक्त में जब नेपाल चीन समेत दूसरे देशों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है, उसे सावधान रहने की ज़रूरत है. जनरल रावत ने श्रीलंका का नाम लिया और कहा कि नेपाल को पुराने अनुभवों से सीखना चाहिए. रावत का इशारा उन देशों की तरफ था जिन्हें चीन ने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स का लालच दिखाकर कर्ज के जाल में फंसा लिया है.
जनरल रावत ने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते विकसित होने में सदियां लगी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में शांति और समृद्धि के लिए रिश्ते और मजबूत होना जरूरी है. वह नई दिल्ली में सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज और नेपाल इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन ऐंड एंगेजमेंट के सालाना इवेंट को संबोधित कर रहे थे.