नई दिल्ली : 2021 की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी साकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहें हैं. इसी बीच 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जिसमें 125 जिलों के 285 सेंटर शामिल थे. वहीँ रविवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है. अब इस वैक्सीन को आम लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
बता दें कि किसी दावा को डीसीजीआई की अंतिम अनुमति के बाद लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 1 जनवरी को एसईसी (Subject Expert Committee) ने डीसीजीआई से कोविशील्ड और 2 जनवरी को कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति के लिए सिफारिश की थी. जिस पर रविवार को डीसीजीआई ने मुहर लगा दी है. DCGI के एक निदेशक ने बताया कि दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसका इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में किया जा सकेगा. DCGI के मुताबिक दोनों ही वैक्सीन की दो-दो डोज इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी.
डीसीजीआई से वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा ‘दिल्ली सरकार की ओर से तैयारियां चल रही हैं. सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर फिर फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 50 वर्ष से कम उम्र के कोमोरबिड लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.’