Sunday , April 2 2023

‘कोरोना से जीतेगा इंडिया’ के साथ जीतेंगे जीवन की हर जंग

लखनऊ। कोरोना से “जीतेगा इंडिया” ये गाना कोरोना की इस जंग में एकदम सटीक बैठता है। बीते वर्ष कोरोना से भारत समेत अन्य देश प्रभावित रहें। ऐसे में ये गाना निराश मन में आशा का संचार करने की क्षमता रखता है। इस गाने की सबसे बड़ी बात है “हम जीतेंगे” की भावना। ऐसें में आपको ये गाना जरूर सुनना चाहिए…

https://www.youtube.com/watch?v=zl-9ZB-iavg&feature=emb_title

आपको बता दें कि इस गाने को गाया है – इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और ऐश्वर्या आनंद ने। गीत को लिखा है युवा गीतकार देवांश त्रिपाठी ने। गाने का म्यूजिक और डायरेक्शन भी देवांश त्रिपाठी का ही है। गाने की पूरी शूटिंग लखनऊ के कुड़ियाघाट में हुई है।

Leave a Reply