Wednesday , March 22 2023

Indian Railways ने पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर रचा इतिहास, जानिए क्या है खासियत

नई दिल्ली : इंडियन रेलवे ने पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर दुनिया में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है. भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस ट्रेन की तस्वीरों के साथ इसकी विशेषताओं की कुछ जानकारियां लोगों के साथ साझा की हैं. रेलवे के मुताबिक, इस हॉस्पिटल ट्रेन को लाइफलाइन एक्सप्रेस (The Lifeline Express) नाम दिया गया है. इस ट्रेन में एक हॉस्पिटल की तरह सभी सुविधाएं मौजूद हैं. रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए हॉस्पिटल ट्रेन की तस्वीरें शेयर की हैं.

Indian Railways ने पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर रचा इतिहास, जानिए क्या है खासियत

यह लाइफलाइन एक्सप्रेस भारतीय रेलवे और स्वास्थ्य मंत्रालय की साझेदारी में चलाई जाती है. इस ट्रेन में कुल सात कोच लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये लाइफलाइन एक्सप्रेस अपने जीवन के 210वें प्रोजेक्ट पर इस समय असम (Assam) पहुंची हुई है और 26 जनवरी के आसपास तक वहीं पर दूर-दराज इलाकों के गरीबों को मुफ्त में इलाज मुहैया करवाने वाली है. इस हॉस्पिटल ट्रेन में अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण और डॉक्टर्स की टीम है. जिसमें 2 मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.

 

 

 

 

 

Leave a Reply