Thursday , March 23 2023

मेलबर्न Test में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर महाविजय

मेलबर्न। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर खेलकर 1.94 के रनरेट से 200 रन बनाए और भारत को 70 रन का टारगेट दिया। 1978 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर 80 से ज्यादा ओवर खेलकर यह अब तक की सबसे धीमी पारी रही।

मेलबर्न में Team India की महाविजय, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कंगारुओं को 8 विकेट से रौंदा- सीरीज 1-1 से बराबर

रहाणे को मिला मैन ऑफ द मैच

पहली पारी में शानदार रणनीति बनाने के साथ अजिंक्य रहाणे शानदार शतक भी जमाया। उन्होंने 223 गेंद पर 12 चौके की मदद से कुल 112 रन की पारी खेली थी। इस दौरान रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ 52, रिषभ पंत के साथ 57 जबकि रवींद्र जडेजा के साथ 121 रन की साझेदारी भी निभाई। दूसरी पारी में वह 27 रन बनाकर नाबाद लौटे और इस मैच की दोनों पारी में कुल 139 रन बनाए।

नहीं चले मयंक और पुजारा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 19 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। ओपनर मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी के चौथे ओवर में मयंक को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया इसके अगले ओवर की पहली ही बॉल पर पैट कमिंस की बॉल पर पुजारा कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए।टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 70 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे और ओपनर शुभमन गिल आखिर तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाई। शुभमन ने नाबाद 35 और रहाणे ने 27 रन की पारी खेली।

Image

वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 146 बॉल पर सबसे ज्यादा 45 और ओपनर मैथ्यू वेड ने 137 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। चोटिल उमेश यादव ने एक विकेट लिया।भारतीय स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। भारतीयों में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 167 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार किया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में जो बर्न्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन ने 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की। टीम के लिए तीसरे दिन यही सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। इसके बाद लगातार गिरते विकेट के कारण मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ढह गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे।

मेलबर्न हार के बाद नया प्लान बनाएगा ऑस्ट्रेलिया? कप्तान ने ऐसा कहा - No need to change batting order, we just need to bat well: Paine tspo - AajTak

7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने संभलकर खेलते हुए 7वें विकेट के लिए जरूरी 57 रन की पार्टनरशिप भी की। टीम अभी 23 रन ही जोड़ पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने टीम को दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने पैट कमिंस को स्लिप पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।

चौथे दिन सिराज को 2 विकेट


बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 45 रन पर पवेलियन भेजा। उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। इसके बाद नाथल लियोन (3) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

बुमराह का मेलबर्न में बेस्ट परफॉर्मेंस


भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इस मैच में 33 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। यह उनका इस ग्राउंड पर अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले उन्होंने इस मैदान पर 53 रन देकर 3 विकट लिए थे। बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 टेस्ट खेले। इसमें 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव चौथे दिन भी मैदान में नहीं उतरे। वे तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 8वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने पैर में दर्द की शिकायत की। उमेश 3.3 ओवर ही गेंदबाजी कर सके और एक विकेट लिया। उनका ओवर मोहम्मद सिराज ने पूरा किया था। उनकी जगह लोकेश राहुल ने फील्डिंग की।

Image

 

स्मिथ ने करियर में दूसरी बार एक टेस्ट में सबसे कम रन बनाए

स्टीव स्मिथ लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। वे 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। टेस्ट करियर में उनका एक मैच में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2013 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 (2 और 1) रन बनाए थे।

बतौर कप्तान हिट हैं रहाणे

अजिंक्य रहाणे इससे पहले अपनी घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में धर्मशाला में और 2018 में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही मैच में जीत भारत की हुई थी। इसके अलावा रहाणे ने 2015 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में खेली गई एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से जीती थी। इसके साथ ही रहाणे दो टी-20 मैच में भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में होगी डेविड वार्नर की वापसी, कप्तान टिम पेन ने दिए

कोहली और धोनी की बराबरी

इसके साथ ही रहाणे ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम किया है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे पर जीत हासिल करने वाले विराट कोहली की बराबरी कर ली। इसी के साथ पहले तीन मैचों में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट में जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी की भी बराबरी की।इस एक जीत के साथ ही रहाणे ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोहली दोनों की बराबरी कर ली है।

रहाणे के टेस्ट शतक के बाद कभी नहीं हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक बनाया। इस मैच में भारत ने 8 विकेट की जीत हासिल की और इसी के साथ उनकी शतकीय पारी में भारत के जीत का प्रतिशत 100 बरकरार रहा। दरअसर रहाणे ने अब तक जिन 12 मैचों में शतक बनाया है उसमें से 9 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 3 मैच ड्रॉ हुआ है। इस तरह से जब कभी भी रहाणे के बल्ले से टेस्ट शतक निकला है तो टीम को हार नहीं मिली।

 

 

 

Leave a Reply