Thursday , March 23 2023

इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसा, दुर्घटना स्थल पर मिले बॉडी पार्ट्स और मलबा

जकार्ता : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एसोसिएटेड प्रेस अधिकारियों के हवाले से जानकारी मिली है लापता विमान मेें 12 क्रू मेंबर समेत कुल 62 यात्री सवार थे. बोईंग 737-500 के जकार्ता से टेक ऑफ होने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर इंडोनेशियाई बचाव दल को बॉडी पार्ट्स, कपड़े के टुकड़े और धातु के मलबे मिले हैं.

बताया जाता है कि यह विमान इंडोनेशिया के जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक के लिए उड़ान भरा था. उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर विमान का संपर्क टूट गया. वहीं, विमानन कंपनी ने कहा है कि विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदि करया सुमादी ने कहा कि उड़ान संख्या ‘एसजे182’ ने एक घंटे देरी से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:36 बजे उड़ान भरी थी, जिसका करीब चार मिनट बाद रडार से संपर्क टूट गया. इससे पहले पायलट ने 29,000 फुट की ऊंचाई पर जाने के लिए हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया था.

बता दें कि जकार्ता से पोंटियानक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से होकर गुजरती है. अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ‘थाउजैंड द्वीप समूह’ में मछुआरों ने शनिवार दोपहर धातु के कुछ टुकड़े व शरीर के अंग तैरते पाए गए जिसे लेकर अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. इसके बारे में माना जा रहा है कि ये विमान के हिस्से हो सकते हैं. इन्हें राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति को सौंपा गया है जिससे आगे की छानबीन पूरी की जा साके.

Leave a Reply