Wednesday , June 7 2023

नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ. नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल साथ ही फिल्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ये आयोजन लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में किया गया। फिल्म फेस्टिवल के प्रचारक रामचंद्र यादव ने बताया की देश-विदेश से अभी तक 300 से ज्यादा फिल्में आ चुकी है जिसमें 10 चयनित फिल्में यहां दिखाई गई। साथ ही लखनऊ से जुड़े सोशल मीडिया इन्फुलेंसर का टॉक शो भी हुआ।

इस फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंचन अवस्थी, इंटरनेशनल मॉडल व अभिनेता सूचि कुमार, राव रणविजय, शैलेंदर कुमार,मयंक दुबे,उपनिर्देशक फिल्म बंधू दिनेश सहगल, पलक फेम निर्देशक शैलेश श्रीवास्त्व ,निर्माता मधुप श्रीवस्तव ,शशिनाथ दुबे ,अभिषेक नारायण,अभिनेत्री तूलिका बनर्जी,पुनिता अवस्थी, मुस्कान खान, अदिति दीक्षित,डीओपी शिवा चौधऱी समेत तमाम कलाकार मौजूद रहे।