टेक डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनको शानदार अंतररास्ट्रीय करियर के लिए ट्रिब्यूट देते हुए मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 4 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफ़ोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि यह स्मार्टफोन आज यानि 24 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। धोनी के फैंस इस खास एडिशन को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हस्ताक्षर दिए गए हैं।
The new #OPPOReno4Pro Galactic Blue Edition is launching tomorrow! And the first 500 customers get a special giftbox with surprise goodies! Priced at just ₹34,990! Stay tuned! #BeTheInfinite
Know more: https://t.co/5JMk4fmEBm pic.twitter.com/Fz8OaCLnJ3— OPPO India (@OPPOIndia) September 23, 2020
क्या होगी Oppo Reno 4 Pro की क़ीमत
Oppo Reno 4 Pro Galactic Blue Edition को सिंगल स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बेहद ख़ास है Oppo Reno 4 Pro का डिजाइन
अगर Oppo Reno 4 Pro Galactic Blue Edition के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक पैनल में MS Dhoni ब्रांडिंग और उनके हस्ताक्षर दिए गए हैं। यहां तक कि स्टैंडर्ड Oppo Reno 4 Pro की तुलना में इसकी पैकेजिंग भी काफी अलग है और यह ब्लू कलर थीम में उपलब्ध होगी।
Oppo Reno 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनो सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।