Thursday , March 23 2023

पेश है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 300km

ऑटो डेस्क: देश की दिग्गज़ कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में जल्द अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को देखते कंपनी Tigor और Nexon के बाद यह अल्ट्रोज कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।। बता दें, कंपनी की नेक्सॉन ईवी को देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते यह इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। फिलहाल टाटा मोटर्स देश में एक और सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है, जो बाजार में एक बड़े वर्ग को आकर्षित करने में सक्षम होगी।

भारत की होगी पहली हैचबैक इलेक्ट्रिक कार

अल्ट्रोज़ ने अपने इलेक्ट्रिक वर्जन कार को सबसे पहले 2019 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। वहीं कंपनी ने इस हैचबैक को भारत में 2020 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था। बता दें,अल्ट्रोज ईवी टाटा की ज़िपट्रॉन इलेक्ट्रिक तकनीक पर बेस्ड दूसरी कार होगी। जो लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जाने वाली पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक कार भी कहलाएगी।

कंपनी का दावा सिंगल चार्ज में चलेगी 300km

कंपनी के मुताबिक नई हैचबैक इलेक्ट्रिक कार IP67 रेटेड डस्ट और वाटरप्रूफ बैटरी का प्रयोग किया जाएगा। वहीं यह फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ लगभग 300 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। देखा जाए तो, वर्तमान में मौजूद नेक्सॉन ईवी सिंगल चार्ज में करीब 312 किमी की रेंज देती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में 5.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

नई हैचबैक इलेक्ट्रिक कार की कीमत

इस बात में कोई संशय की बात नही है, कि अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन कार निश्चित रूप से महंगा होगा। उम्मीद की जा रही है कि अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरुआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस प्राइस रेंज में फिलहाल कोई इलेक्ट्रिक कार तो मौजूद नहीं है, लेकिन कीमत को देखें तो Honda Jazz और Volkswagen Polo आदि इसी रेंज में बाजार में मौजूद हैं।

Leave a Reply