Friday , March 24 2023
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की बढ़ेंगी मुश्किलें, प्रयागराज पुलिस ने वारंट किया जारी
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की बढ़ेंगी मुश्किलें, प्रयागराज पुलिस ने वारंट किया जारी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की बढ़ेंगी मुश्किलें, प्रयागराज पुलिस ने वारंट किया जारी

प्रयागराज। हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में जेल में बंद स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही है। प्रयागराज पुलिस ने करीब एक साल पुराने एक मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। शनिवार को प्रयागराज पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट को सीजेएम कोर्ट इंदौर और इंदौर सेंट्रल जेल के समक्ष प्रस्तुत किया। मुनव्वर फारूकी पिछले दो सप्ताह से इंदौर सेंट्रल जेल में बंद है।

प्रयागराज जिले के जॉर्ज टाउन थाना के एसएचओ शिशुपाल शर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल 2020 को मुनव्वर फारूकी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया था। फारूकी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं और गोधरा ट्रेन कांड में जलकर मरने वाले हिंदूओं का मजाक उड़ाया गया था। साथ ही गुजरात में हुए दंगे में आरएसएस और गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका पर जोर दिया गया था। शर्मा ने बताया कि वर्तमान में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

सत्र न्यायालय ने ख़ारिज की थी मुनव्वर की जमानत याचिका

बता दें कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 15 जनवरी को फारूकी की जमानत पर सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी थी। फारूकी ने मजिस्ट्रेट की अदालत के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। साथ ही सत्र न्यायालय ने मुनव्वर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पहले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फारूकी की न्यायिक हिरासत को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया था।
गौरतलब हो कि फारूकी और चार अन्य स्टैंड-अप कॉमेडियन को 1 जनवरी को इंदौर में नए साल के एक कार्यक्रम में हिंदू देवताओं का अपमान करने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply