Friday , March 24 2023

रक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे JJP नेता, जानिए क्यों है ये बैठक अहम

नई दिल्ली : दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में सियासी कयासबाजी जारी है. इस बीच दिल्ली में आज जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे और आंदोलन को सुलझाने पर चर्चा हुई.

चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए. दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है. बता दें कि चौटाला कई बार कह चुके हैं कि अगर किसानों की बात न मानी गई तो वे कुर्सी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.

दुष्यंत ने कहा कि किसानों को हरियाणा में जब तक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिलेगा, तब तक वह सरकार का हिस्सा हैं. प्रदेश में जिस दिन किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा, वह सरकार से हिस्सेदारी छोड़ देंगे. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. गठबंधन सरकार मजबूत है और अगले चार साल प्रदेश हित में काम करेगी.

Leave a Reply