Friday , March 24 2023

वरिष्ठ पत्रकार राजीव कटारा का कोरोना वायरस से निधन

नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार राजीव कटारा का कोरोना से निधन हो गया. उनके निधन का समाचार मिलते ही मीडिया, अध्यात्म व साहित्य जगत स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. कटारा की आकस्मिक मृत्य कोरोना से हुई. दीवाली के बाद उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें प्लाज्मा भी डोनेट किया गया और आखिरी दिनों में वेंटिलेटर पर भी रखा गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. बेहद कम समय के लिए ही सही वह एक मीडिया संसथान की शुरुआती टीम का हिस्सा भी थे.

भारतीय संस्कृति और परंपरा पर उनकी गहरी समझ के लिए वे जाने जाते थे. हिंदी पत्रकारिता में विषय और कला आधारित प्रयोग, बड़ी हस्तियों के स्तंभ आदि के प्रयोग के लिए उन्हें जाना जाता है. राजधानी की हिंदी पत्रकारिता का एक बड़ा तबका या तो उनके संपर्क में था या उनको पढ़कर, उनसे सीखकर आगे बढ़ा. यही वजह है कि उनके आकस्मिक निधन को कोरोना काल में पत्रकारिता व साहित्य के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के देने लिए कटारा राष्‍ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से भी सम्मानित थे.

 

Leave a Reply