लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा 21 जनवरी से चार दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे. इस दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्यालय में बैठकों का दौर जारी है. इसमें यूपी भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह‚ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ प्रदेश के महामंत्रियों‚क्षेत्रीय अध्यक्ष व महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया. पदाधिकारियों के साथ अलग–अलग बैठ़कें करके प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को जिम्मेदारी सौंप दी है और तैयारियों की कमान खुद ही संभाल रहे हैं.
चुनावी रणनीति पर भी होंगी मंत्रणा
प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रदेश महामंत्रियों जेपीएस राठौर‚ गोविंद नारायण शुक्ल‚ अनूप गुप्ता‚ अमर पाल मौर्य‚ अश्विनी त्यागी के साथ कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चार दिनों के कार्यक्रम की योजना तैयार की गयी. उनकी बैठकों को लेकर भी रणनीति बनी है.
नड्ड़ा यहां प्रदेश की नयी टीम के साथ क्षेत्रीय व लखनऊ महानगर व जिले की टीम के साथ भी बैठकें करेंगे. उनकी मुख्यमंत्री और उनकी टीम के साथ भी बैठकें प्रस्तावित हैं‚ इनमें सरकार के कामकाज से लेकर आगे की चुनावी रणनीति पर भी मंत्रणा शामिल है. प्रदेश मुख्यालय में पूरे दिन चार से ज्यादा बैठकें हुई.
कोविड प्रोटोकाल के साथ नड्ड़ा का अभूतपूर्व स्वागत
स्वतंत्र देव सिंह ने एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ही नड्ड़ा का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा. स्वागत के लिए भी प्रदेश से लेकर महानगर इकाई तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मा दिया गया है. वह यहां पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक करेंगे. इसमें प्रदेश टीम के साथ योगी मंत्रिमण्डल के पंचायत चुनाव में लगाये गये मंत्री शामिल होंगे. नड्ड़ा लखनऊ में 24 जनवरी तक रहेंगे.