नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कॉलेज छात्रा निकिता तोमर मर्डर केस ने सभी को झकझोकर रख दिया है। निकिता की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग मामले को लव जिहाद का एंगल मानकर आरोपी तौसीफ के लिए सज़ा की मांग कर रहे हैं। तौसीफ को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और तौसीफ के लिए एनकाउंटर की मांग की है।
देश के किसी भी मामले में अपनी बात पूरी बेबाकी से रखने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने निकिता को बहादुरी सम्मान और तौसीफ के लिए एनकाउंटर की मांग की है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘फ्रांस में जो हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है, फिर भी इन जिहादियों को कानून या व्यवस्था का कोई डर नहीं है न ही शर्म है। एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहाड़े गोली मार दी, क्योंकि उसने इस्लाम में धर्मांतरण करने से मना कर दिया। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।’
A Girl face lots of things during her school/college life. Its hard in our coutry to feel safe in such educational places. Inside they give their best 4 their student's safety bt outside,it seems like a horror picture which is the Reality
Save Girls @PMOIndia 🙏#justice4Nikita pic.twitter.com/qIFkwQIHfa
— Kangana Ranaut (@KangnaRanaut___) October 27, 2020
कंगना ने आगे लिखा हुए निकिता की तुलना रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कर दी। कगंना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी मर्डर उस लड़की से ऑब्सेज्ड था वो उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहता था। लेकिन लड़की ने उसके साथ जाने की जगह, मर जाना ठीक समझा। देवी निकिता हर हिंदू औरत का फर्क है।’
निकिता को मिले ब्रेवरी अवार्डस – कंगना
इसके बाद कंगना ने निकिता को लेकर एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उनके लिए बहादुरी पुरस्कार की मांग की। कंगना ने ट्वीट में लिखा, ‘देवी निकिता ने जो किया वो जौहर सी कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूँ की देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए।’