मुंबई। फरीदाबाद में हुए निकिता हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है । वही अपने बेबाकीपन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक बार फिर बयान सामने आया है। ट्वीट कर कंगना रनौत ने इस मामले पर नाराजगी व्यक्त की है। दरअसल, ये खबर सामने आ रही है कि आरोपी ने मिर्जापुर सीरीज देखने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। कहा जा रहा है कि निकिता को मारने की साजिश आरोपी ने सीरीज देखने के बाद रची थी। अब इस पर कंगना रनौत काफी भड़की हुई हैं।
कंगना दर्शकों के समक्ष खुलकर अपनी प्रकिया जाहिर करती हैं। धर्म, जाती, राजनीति और मनोरंजन समेत वे विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और समाज में चल रही कुरीतियों का भी आलोचना करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया पर छूट मिलने के बावजूद कुछ ऐसे नियम होने चाहिए जिससे लोग मर्यादा ना लांघे और अपने धर्म, देवी-देवताओं का सम्मान करें।

कंगना ने बॉलीवुड को घेरा
कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा ही देखने को मिलता है जब आप अपराध का महिमामंडन करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले लोग ऐसे नकारात्मक किरदार निभाते हैं. हैरानी ये है कि उन्हें कभी भी विलेन नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है. बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए. इसके चलते भलाई से ज्यादा नुकसान हो रहा है. कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।