Friday , March 24 2023

NCB के समन का करण जौहर ने दिया जवाब

मुंबई। इन दिनों ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड को काफी कुछ झेलना पड़ा है और इस मामले ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स की नींद हराम कर दी है। और धीर धीरे इसकी गाज कई सेलेब्रिटिज पर गिरती नजर आ रही है जी हां बॉलीवुड ड्रग केस में फिल्म निर्माता करण जौहर को एनसीबी ने गुरूवार को समन भेजा था. इस समन को एनसीबी ने करण जौहर की एक पार्टी के डिटेल्स और जानकारी जानने के मकसद से भेजा गया था. पार्टी में बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज शामिल हुए थे. अब करण जौहर ने इस समन का जवाब दे दिया है।

करण जौहर ने समन का जवाब अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लेटर और पेनड्राइव जमाकर दिया है. अब आगे एनसीबी क्या एक्शन लेती है. यह देखने वाली बात होगी.बता दें कि करण जौहर को उनके घर साल 2019 में हुई पार्टी से जुड़े तमाम रिकॉर्ड मुहैया कराना है. इस पार्टी का एक वीडियो खुद करण जौहर ने उस समय पोस्ट किया था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था और स्टार्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था।

इस पार्टी से जुड़े तमाम सवाल जैसे पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल था. किस कैमरे से वीडियो शूट किए गए. क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था. ये तमाम जानकारियां करण जौहर को शुक्रवार (18 दिसंबर) तक मुहैया कराने को कहा गया था. एनसीबी का कहना है कि करण जौहर किसी मामले में संदिग्ध नहीं हैं. ड्रग्स से जुड़े केस में उनसे कुछ जानकारी हासिल करनी है।

 

 

 

 

Leave a Reply