चेन्नई : कर्नाटक विधान परिषद में सदन की मर्यादा को रौंदते हुए सत्ता और विपक्ष के बीच ज़बरदस्त हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस एमएलसी ने जबरदस्ती विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया. देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा, भाजपा और जेडीएस ने अध्यक्ष को गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन बना दिया, जब सदन में कामकाज नहीं चल रहा था. दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह की असंवैधानिक चीजें कर रही है. कांग्रेस ने उन्हें चेयर से नीचे उतरने को कहा. हमें उन्हें बेदखल करना पड़ा क्योंकि वह अवैध तरीके से इसपर बैठे थे.
भाजपा एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने कहा, ‘कुछ एमएलसी ने विधान परिषद के चेयरमैन को जबरन हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा. मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच रही है.’