नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीज़न को अब तक अपने दो करोड़पति मिल चुके हैं. अब देखना ये है की केबीसी 12 को उसका तीसरा
करोड़पति मिलने वाला है. अब ये इंतज़ार ख़तम हो गया है. छत्तीसगढ़ में रहने वाली अनूपा दास 1 करोड़ रुपए जीतकर इस शो की तीसरी करोड़पति बनने वाली हैं. ख़ास बात ये है कि अनूपा शो की तीसरी ऐसी महिला कंटेस्टेंट होंगी जो 1 करोड़ रुपए जीतेंगी. इनसे पहले दो महिलाएं 1 करोड़ रुपए जीत चुकी हैं.
ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनी टीवी ने केबीसी का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. जिसमें बिग बी के सामने अनूपा दास बैठी हैं. और अमिताभ बड़ी ही बुलंद आवाज़ में उनके 1 करोड़ रुपए जीतने का ऐलान कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनूपा 15 प्रश्नों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत गई हैं, और अमिताभ उनके सामने 7 करोड़ रुपए का 16वां प्रश्न रख रहे हैं. हालांकि प्रोमो में ये क्लियर नहीं किया गया है कि अनूपा 7 करोड़ जीत पाएंगी या नहीं. ये एपिसोड 25 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा.
https://www.instagram.com/p/CH2V2fJn4rj/?utm_source=ig_web_copy_link
मैं ये पूरी धनराशी अपनी मां के इलाज में खर्च करूंगी
वीडियो में अनूपा अमिताभ बच्चन से कहती दिख रही हैं कि इन जीते हुए पैसे से वो अपनी मां का इलाज कराएंगी जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है. अनूपा कहती हैं कि मैं ये पूरी धनराशी अपनी मां के इलाज में खर्च करूंगी. अनूपा की बात सुनकर बिग बी भी भावुक नज़र आ रहे हैं.