Friday , March 24 2023

राजस्थान कीBJP विधायक किरण माहेश्वरी का निधन, PM ने जताया शोक

राजस्थान- कोरोना का कहर एक के बाद एक गाज बन कर टूट रहा है । जहां कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का कोरोना कि वजह से मौत हो गई अब वहीं भारतीय जनता पार्टी की विधायक किरण माहेश्वरी का भी कोरोना से देहांत हो गया

कुछ दिनों पहले वो कोरोना संक्रमित पायी गई थी जिसके बाद उनको गुड़गाव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था । रविवार रात उनका निधन हो गया।

उनकी मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मृत्यु पर ट्वीट कर कहा , ‘‘किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। एक सांसद, विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के विकास तथा वंचित तबकों के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किए।’’

Leave a Reply