दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 14वां दिन है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरकार ने अपने घूटने टेक दिये है सरकार आज कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी लिखित में देगी। दिल्ली में चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
लेकिन किसान इससे खुश नही है। वो चाहते है कि सरकार किसान कानुनो को रद्द करे ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोला ने कहा है कि सरकार अगर संशोधन की बात कर रही है तो, हमारा जवाब साफ है। संशोधन नहीं बल्कि, कानून वापसी का लिखित भरोसा मिलेगा तो ही विचार करेंगे। सरकार की चिट्ठी आएगी और हमें पॉजिटिव लगेगी तो कल मीटिंग कर सकते हैं।
आप को बता दे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार जो ड्राफ्ट भेजेगी, उस पर चर्चा के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। उम्मीद है कि आज शाम 4-5 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी।