कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रोड शो की इजाज़त ना मिलने पर भाजपा और बंगाल पुलिस आमने-सामने आ गई है. भाजपा सोमवार को एक रोड शो निकलना चाहती है, लेकिन कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए रोड शो निकालने की अनुमति देने से इनकार किया है. भाजपा नेताओं ने रविवार शाम को सोवन चटर्जी के आवास पर बैठक की और निर्धारित कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. चटर्जी के मित्र बैसाखी बनर्जी भी भाजपा नेता के रूप में रोड शो का हिस्सा होंगे.
वहीँ पुलिस से अनुमति ना मिलने के बावजूद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वे आज रैली निकालेंगे. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा के नए कोलकाता क्षेत्र के पर्यवेक्षक और पूर्व शहर महापौर सोवन चटर्जी सोमवार को महानगर में एक रोड शो करेंगे. उन्होंने कहा कि ये “शांतिपूर्ण रैली” किडरपोर से मध्य कोलकाता में भाजपा के राज्य मुख्यालय तक निर्धारित मार्ग के साथ निकाली जाएगी.
दिलीप घोष ने कहा, “अपने पिछले अनुभवों से हम जानते हैं कि पुलिस बीजेपी के कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं देती है. सोवन दा का उनके नए पद पर स्वागत करने के लिए यह शांतिपूर्ण रैली है. पुलिस की अनुमति नहीं देने के बावजूद हम रैली निकालेंगे.