मुंबई । बाॅलीबुड की जानी मानी एक्ट्रेस कृति खरबंदा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। वैसे तो वह अपनी फोटो और वीडियो साझा कर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। कृति खरबंदा ने हाल ही में तैश बस्टर चैलेंज के तौर पर अपना एक पोल डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इसके साथ ही फैंस कृति खरबंदा के डांस की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं। कृति खरबंदा को तैश बस्टर चैलेंज बॉलीवुड एक्टर पुल्कित सम्राट ने दिया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना शानदार पोल डांस वीडियो साझा किया, जिसमें उनका स्टाइल वाकई में देखने लायक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने लिखा, “चुनौती स्वीकार है पुल्कित सम्राट… यह मेरा तैश बस्टर है.” वीडियो में कृति खरबंदा का पोल डांस काफी जबरदस्त लग रहा है।
उनके इस वीडियो पर कमेंट कर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने लिखा, “जबरदस्त…” कलाकारों से इतर सोशल मीडिया यूजर भी कृति खरबंदा की जमकर तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि कृति खरबंदा कन्नड़, तेलुगू और हिंदी भाषा में अपने काम के लिए खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने ‘राज रिबूट’ के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान हासिल की. इसके बाद एक्ट्रेस ‘गेस्ट इन लंदन’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘कारवां’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी नजर आईं। आखिरी बार कृति खरबंदा बॉलीवुड फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और ‘पागलपंती’ में दिखाई दी थीं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही वान में नजर आने वाली हैं।
फरीदाबाद मामले में बोली कंगना, आरोपी तौसीफ के लिए मांगी ये सज़ा