कानपुर । प्यार में एक साथ जीने मारने की कसम वाले प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या। पूरा मामला कानपुर के सिविल लाइंस स्थित डीएम कंपाउंड का है। दोनो के परिवार इसी कैंपस में रहते हैं और पड़ोसी भी हैं। देर रात परिजनों ने दोनो के शव पेड़ से लटके देखे। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया।
डीएम कंपाउंड निवासी स्वर्गीय होरीलाल का तीसरे नंबर का बेटा रवि उर्फ पिंटू और बगल के घर में रहने वाले मदन कनौजिया की बेटी शिखा उर्फ ब्लू ने देर रात फांसी लगा ली। परिजनों के मुताबिक दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
रात लगभग डेढ बजे दोनो अपने अपने घर से गायब थे। परिजनों ने खोजा तो दोनो का शव कम्पाउंड के क्लब हाउस के पेड़ से लटका मिला। कोतवाली पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनो का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी घरवालों को सौप दी गई है।
भांजे ने मामी से की छेड़छाड़, विरोध पर एक्सप्रेस-वे पर फेंका