Wednesday , June 7 2023

एक्शन मोड में Lucknow DM, ठेकेदारों को मिला 3 दिन का समय

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने में लगी टीम की समीक्षा की, साथ ही फील्ड पर निकलकर विकास कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी लाटूश रोड व शिवा जी मार्ग स्थित हेवेट रोड पहुंचे। जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि अधूरे पड़े कार्यो को तत्काल कराया जाए। जिसके लिए जिलाधिकारी ने ठेकेदारों को 3 दिन का समय दिया है।

औचक निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले ज़िलाधिकारी शिवजी मार्ग स्थित हेवेट रोड पहुँचे। हेवेट रोड पर सीवरलाइन बिछाने, ड्रेन निर्माण व युटिलिटी डक्ट निर्माण का कार्य पूरा लगभग पूरा पाया गया। परन्तु युटिलिटी डक्ट कवरिंग का कार्य बाकी पाया गया और ड्रेन कनेक्ट न होने के कारण युटिलिटी डक्ट में जलभराव पाया गया। जिसके सम्बंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि ड्रेन 7 जगह से ड्रेन के कनेक्शन होना बाकी है जिस कारण जलभराव हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई और जल निगम को कड़े निर्देश दिए गए कि कल रात तक सभी कनेक्शन करते हुए डक्ट से जल निकासी कराना सुनिश्चित कराया जाए नही तो ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज कराना सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के बाद सभी डक्ट की सफाई कराते हुए उनको कवर करना सुनिश्चित किया जाए।

ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि व्यस्तम क्षेत्र होने के कारण रात भर कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिन विभागों का काम पूरा नही हुआ है वह रात भर युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परसो तक कार्य पूरा करना सुनिश्चित करे और शनिवार रात 9 बजे से रोड के ब्लैक टॉप का कार्य शुरू करते हुए सोमवार को प्रातः 10 बजे तक ब्लैक टॉप का कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा व्यापारी बंधुओ को निर्देश दिए गए कि रोड बन जाने के बाद रोड का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर नही किया जाए। क्योंकि रोड पर पार्किंग करने से यातायात बाधित होता है। निरीक्षण के दौरान रोड पर लेसा के विधुत तार अव्यवस्थित तौर से बाहर लटके पाए गए जिसके सम्बन्ध मे निर्देश दिए गए कि तारो को अंडरग्राउंड करना सुनिश्चित किया जाए और जो पोल अव्यवस्थित रूप से लगे हुए है अगर वह उपयोगी नही है तो उनको हटाया जाए नही तो उनको पीछे शिफ्ट करना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के बाद ज़िलाधिकारी द्वारा लाटूश रोड का निरीक्षण किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि ड्रेन का निर्माण पूरा हो गया है और युटिलिटी डक्ट निर्माण का 50 मीटर का कार्य बाकी है। निरीक्षण के दौरान सभी डक्ट खुले हुए पाए गए। जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 3 दिवसों में सभी डक्ट को कवर सरते हुए सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। जलनिगम द्वारा बताया गया कि अभी ड्रेन को 3 जगह से कनेक्ट करना बाकी है जिसके लिए निर्देश दिए गए कि अगले 3 दिनों में जल निगम भी ड्रेन को कनेक्ट करने का कार्य पूरा करते हुए रोड का ब्लैक टॉप कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, लेसा, लोक निर्माण विभाग, जल कल विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।