लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ चिनहट के हरदासिखेड़ा इलाके के नहर किनारे के पास हुई है। बताया जा रहा कि बीती शाम गाजीपुर थाना इलाके में महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हुए थे ये बदमाश, रात करीब एक बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने देखा रोकना चाहा तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग करना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में धीरेंद्र कुमार उर्फ जयदीप को पैर में लगी गोली ।एडिशनल डीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे साथी कौशलेंद्र सोनी को भी पुलिस ने भागने के दौरान धर दबोचा लिया है । बदमाशों के पास से एक 1 तमंचा 32 बोर की देसी पिस्टल 3 खोके बरामद किया गया है।
रिपोर्ट- चंदन वर्मा