लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आज यानी गुरुवार को 100 साल पूरे कर लिए है. इस शताब्दी समारोह को खास तरीके से मनाने के लिए 19 से 24 नवंबर तक 7 दिनों तक कई कार्यक्रम होंगे. आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा यूनिवर्सिटी में मौजूद रहेंगे. क्रिकेटर सुरेश रैना भी होंगे. पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस को भव्य तरीके से सजाया गया है. कैंपस में छात्र गीत-संगीत के कार्यक्रम करते नजर आए.
कई हस्तियां होंगी शामिल
लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय कार्यक्रम पेश करेंगे. सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह में हर दिन मुख्य अतिथि के तौर पर बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. इनमें बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर‚ युवा कवि कुमार विश्वास‚ केरल के गर्वनर सलीम आरिफ आदि शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर वर्चुअल तौर पर शिरकत करेंगे.
रिलीज होगा यूनिवर्सिटी का एंथम
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिलकर अपना एक एंथम तैयार किया है‚ जो कि शताब्दी समारोह पर रिलीज किया जाएगा. इसे स्टूडेंट्स गाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा LU अपनी एक पुस्तक का भी विमोचन करेगा‚ जिसमें LU का पूरा इतिहास समाहित होगा. इसके अलावा यूनिवर्सिटी द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का भी जिक्र होगा.
24 नवंबर को होगी एलुमिनाई मीट
शताब्दी समारोह में 24 नवंबर को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया जाएगा‚ जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भाग लेंगे. इस इवेंट को दो भागों में बांटा गया है. 24 नवंबर को अंडर 50 के एलुमिनाई आएंगे.वहीं दूसरे दिन 24 नवंबर को समारोह के अंतिम दिन 50 वर्ष से पर व सभी एलुमिनाई शिरकत करेंगे. उधर, शताब्दी समारोह केवल LU के स्टूडेंट्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राजधानी के स्कूलों के बच्चों को भी यहां विजिट के लिए बुलाया जाएगा. जिसके लिए राजधानी के कई स्कूलों से टाईअप किया जा रहा है. इसी के हिसाब से बच्चों को LU में विजिट करवाया जाएगा.