मध्यप्रदेश। कहते है ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है ये सच्च हो गया आज, एक गरीब किसान दिवाली से पहले रातोरात मालामाल हो गया, जमीन ने उगला लाखों का हीरा, पूरा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है । यहां आज फिर एक मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह यादव को पटी उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 7.2 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा धारक बलवीर ने अपनी पत्नी व भाई के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है।