Thursday , March 23 2023

ममता ने शाह को दिया करारा जवाब- खुदकुशी को भी राजनीतिक हत्या बताते हैं

बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल दौरे के वक्त गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की गलत तस्वीर पेश की है. बीजेपी के राजनीतिक हिंसा के आरोपों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है. ममता बनर्जी ने कहा कि आत्महत्या को भी राजनीतिक हत्या करार दे दिया जाता है. ममता ने कहा कि बीजेपी पति-पत्नी के झगड़े को भी राजनीतिक झगड़ा बता देती है

ममता के किले में शाह ने लगाई सेंध, तृणमूल के बागी शुभेंदु के साथ 11 विधायकों ने थामा भाजपा का कमल, शाह बोले- चुनाव तक दीदी अकेली होंगी — Shakti News

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कई मानकों पर केंद्र के आंकड़ों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।उन्होंने कहा कि बंगाल 100 दिनों का काम देने में, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, ई टेंडरिंग और ई गवर्नेंस में नंबर वन है।ममता ने कहा कि बंगाल की स्टेट जीडीपी उनके कार्यकाल में 2.6 गुना बढ़ गई है। बंगाल में 1 करोड़ नौकरी सृजित की गई है।

west-bengal-cm-mamata-banerjee-attacks-centre-narendra-modi-amit-shah-prsgnt

बीजेपी के राजनीतिक हिंसा के आरोपों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है. ममता बनर्जी ने कहा कि आत्महत्या को भी राजनीतिक हत्या करार दे दिया जाता है. ममता ने कहा कि बीजेपी पति-पत्नी के झगड़े को भी राजनीतिक झगड़ा बता देती है।

 

 

https://vidrohianand.org/suresh-raina-arrested-in-mumbai-club-party/

Leave a Reply