नई दिल्ली : नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने किसानों के साथ अगली बैठक के लिए 30 दिसंबर को बुलाया है. सरकार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे से की जाएगी.
इस दौरान बैठक में सरकार के कई बड़े मंत्री मौजूद रहेंगे. बता दें कि पहले किसानों के साथ मोदी सरकार की वार्ता 29 दिसंबर को प्रस्तावित थी उसे अब सरकार ने एक दिन आगे बढ़ा दी है. अब केंद्र सरकार 30 दिसम्बर को बातचीत करेगी.