Friday , March 24 2023

मेरठ के सरधना में तेज धमाका, दो लोगों की मौत

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज धमाके साथ कई घरों की छत उड़ गई। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दर्जनभर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस घर में धमाका हुआ, वहां पटाखे रखे गए थे।

धमाका बहुत जबरदस्त था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मोहल्ले को सील करके हादसे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धमाका एक पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम के घर करीब साढ़े 9 बजे हुआ। धमाके से आसपास के घरों की छत उड़ गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में आसिम की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कासिम ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके अलावा दर्जनभर पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खबर है कि घर में पटाखे रखे थे. उसके चलते घर में काफी मात्रा में बारूद मौजूद था।बताया जा रहा है कि बारूद के साथ-साथ गैस सिलेंडर में भी आग लगी, जिसके धमाके से कई घरों की दीवारों में दरार पड़ गई. फिलहाल पुलिस ने मोहल्ले को सील कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply