गाजियाबाद। बेखौफ बदमाशों ने सुबह छ बजे BJP विधायक के रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या कर दी । VIP इलाके में हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।पूरा मामला गाजियाबाद के VIP इलाके का है। यहां नरेश त्यागी की सुबह 6 बजे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या की। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि सिहानी गेट थाने के लोहिया नगर क्षेत्र में 60 वर्षीय नरेश त्यागी पर उनके घर और पास के पार्क के बीच स्कूटी से आए दो लोगों ने गोलियां बरसा दीं।
स्कूटी सवार बदमाशों ने 5 गोलियां मारी
पुलिस ने बताया कि नरेश त्यागी को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले में टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मॉर्निंग वॉक पर निकले नरेश त्यारी को स्कूटी सवार बदमाशों ने पांच गोलियां मारी। भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी का आवास भी घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही है। यहां आसपास ही कई बड़े अधिकारियों और जजों के सरकारी आवास भी हैं। मृतक नरेश त्यागी राजपाल त्यागी का साला है।