केतार। एक कहावत है प्रातः काल का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भुला नहीं कहते. ऐसा ही एक मुद्दा झारखंड के गढ़वा जिले से सामने आया है। यहां एक 30 की आयु में 6 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई थी. जब उसे गलती का अहसास हुआ तो 25 वर्ष बाद वापस घर लौट आई।
ये पूरा मामला झारखंड के केतार थाना क्षेत्र के जोगियाबीर गांव का है. जानकारी के अनुसार एक महिला 30 वर्ष की आयु में पति व अपने 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. लेकिन, अब 25 वर्ष बाद वह अपने पति व बच्चों के पास वापस लौटी है।
बच्चों को देखकर हुई भावुक
दरअसल, उसके प्रेमी की मृत्यु होने के बाद उसे परिवार की कमी खलने लगी . ऐसे में वह 55 साल की आयु में वापस अपने घर लौट आई . हालांकि, पहले तो पति व बच्चों ने उसे अपनाने से मना कर दिया . बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे स्वीकार कर लिया . जैसे ही वह घर लौटी तो बेटा, बहू और पोतों व परपोतों को देखकर भावुक हो गई . इसके बाद उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगी ।
ग्रामीणों ने समझाया
महिला के पति का नाम नरेश साह है . गांव वालों की समझाइश के बाद परिजन उसे साथ रखने के लिए तैयार हो गए . पति नरेश साह व उसके बेटे व बहुओं ने बोला कि वह अब उनके साथ ही रहेगी ।
6 बच्चों को छोड़कर हो गई थी फरार
जानकारी के अनुसार, 30 वर्ष की आयु में महिला के 6 बच्चे थे . इसी दौरान उसका छाना क्षेत्र के छाताकुंड निवासी विश्वनाथ साह के साथ प्रेम प्रसंग हो गया . इसके बाद दोनों फरार हो गए . उसके बाद से वह छत्तीसगढ़ के सीतापुर जाकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी ।15 दिन पहले ही उसके प्रेमी विश्वनाथ की मृत्यु हो गई . उसके बाद विश्वनाथ के परिजनों ने भी अपनाने से मना कर दिया . वह अकेली पड़ गई तो लौटकर वापस घर आ गई।
विपक्ष के सदन से बायकॉट बावजूद किसानों से जुड़ा तीसरा बिल भी पास