Thursday , March 23 2023

कृष और रा वन से बड़ी फ़िल्म बनाएँगे मुकेश खन्ना, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क: भारत का पहला सुपर हीरो शो माने जाने वाले टीवी शो शक्तिमान पर अब एक फिल्म बनने जा रही है। शो में शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की कहानी पर 3 हिस्सों में फिल्म बनाने की घोषणा की है। मुकेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह टीवी या ओटीटी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर वापसी करेगा। वे कहते हैं – ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। शक्तिमान हमेशा से पहला इंडियन सुपरहीरो था, है और हमेशा रहेगा। एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया है, कह सकता हूं, जो कुछ बनेगा वो कृष- रा वन से बड़ा होगा।

https://www.instagram.com/p/CF1OHbWJP5b/?utm_source=ig_embed

शक्तिमान को सुपर टीचर कहते हैं मुकेश

टीवी सीरियल शक्तिमान पर फ़िल्म की घोषणा करते हुए मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि मैं खुद शक्तिमान को एक सुपर टीचर कहता हूं। मैं खुश हूं कि अब हम एक धमाके के साथ वापसी कर रहे हैं। यह एक सदाबहार और समकालीन कहानी है। हर दशक में, हर सदी में अंधेरा कोशिशें करता रहता है कि वह सच के उजाले को दबाने की कोशिश करता है। लेकिन आखिर में सच की ही जीत होती है।

अगले साल से शुरू होगी शूटिंग

इस ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल जून के बाद शुरू होगी। इस फिल्म में पहले की ही तरह शक्तिमान के एडवेंचर दिखाए जाएंगे। जबकि टाइटल सेम रहेगा। शक्तिमान 1997 से लेकर 2005 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। जिसकी री-टेलीकास्ट लॉकडाउन के दौरान किया गया था।

 

Leave a Reply