Friday , March 24 2023

UP : रामपुर में आयोजित Hunar Haat पहुंचे मुख़्तार अब्बास नक़वी

रामपुर : केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी उत्तर प्रदेश के रामपुर में आयोजित हुनर हाट में पहुंचे. उन्होंने कहा “यह हुनर हाट ई-प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा, दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद से ई-प्लेटफॉर्म के जरिए सामान खरीद सकेंगे. बता दें कि रामपुर में 18 से 27 दिसंबर तक आयोजित हो रहे “हुनर हाट” में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान का आयोजन किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा स्वदेशी शिल्पकारों-दस्तकारों के “हुनर हाट” का आयोजन रामपुर के नुमाइश मैदान में किया जा रहा है. आधिकारिक बयान के मुताबिक, गडकरी डिजिटल माध्यम से इस आयोजन का उद्घाटन करें. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना और उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौके पर मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply