Friday , March 24 2023

मुलायम सिंह का 82वां जन्मदिन आज, CM योगी ने की अच्छे स्वास्थय की कामना

लखनऊ : सपा संग्रक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहें हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर में विविध आयोजन किए थे. साथ ही सपा मुख्यालय के बहार उनकी दीर्घायु की कामना के लिए कई होर्डिंग भी लगाये गए हैं. बता दें कि पिछले काफी दिनों से उनका स्वस्थ्य ठीक नहीं है.

वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन कि बधाई दी. उन्होंने लिखा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

बता दें 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी. इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिनों उनकी पत्नी साधना गुप्ता

को सांस लेने में तकलीफ व पोस्ट कोविड इंफेक्शन के चलते लखनऊ के मेदंता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Leave a Reply