Sunday , April 2 2023

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की कैद

मुंबई : मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की एंटी टेररिस्म कोर्ट ने 15 साल कैद की सजा सुनाई है। लखवी को यह सजा टेरर फंडिंग के एक मामले में सुनाई गई है. संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित जकीउर रहमान लखवी 2015 से ही मुंबई हमले के मामले में जमानत पर चल रहा था. पंजाब सूबे के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने उसे आतंकवाद का वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) करने के आरोप में बीते शनिवार को गिरफ्तार किया था.

इस मुद्दे को लेकर इससे पहले सीटीडी ने कहा था कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के अलावा वह संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकियों की सूची में भी शामिल है. इसने कहा था- ‘उसके खिलाफ मुकदमा लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत में चलेगा.’ सीटीडी ने कहा था- “लखवी पर एक दवाखाना चलाने, जुटाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में करने का आरोप है. उसने और अन्य ने इस दवाखाने से पैसा इकट्ठा किए और इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में किया. उसने इस पैसे का इस्तेमाल निजी खर्च में भी किया.”

 

 

Leave a Reply